हेलो दोस्तों आज हम जानेंगे की Clickbank क्या है और इससे कैसे पैसा कमाया जा सकता है Online Earning करने
के काफी तरीके हैं लेकिन जो सबसे ज्यादा पैसा कमाने का तरीका है वो है Affiliate Marketing इस तरीके से व्यक्ति
किसी भी Company के product को Sale करके पैसा कमा सकता है अगर व्यक्ति को Affiliate Marketing
करनी है तो व्यक्ति Product की जरुरत होगी जिसे Sale करके वह पैसा कमा सके तो Clickbank एक ऐसा
Marketplace है जहाँ Product List किए जाते हैं जैसे की व्यक्ति Amazon और Flipkart के Affiliate Program
को Join करके उसके Product को Sell करके पैसा कमा सकता है वैसे ही Clickbank के Product Sell करके
भी कमा सकता है |
Clickbank Kya hai
Clickbank एक ऐसा Affiliate Program है जिस के साथ जुड़कर आप पैसा कमा सकते है Clickbank एक
website है जहाँ पर आपको बहुत सारे Digital Products और Physical Products मिल जाते हैं जिसको आप as a
Affiliate Marketer बनकर Promote कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं |
Clickbank Kaise Kaam Karta Hai | Clickbank se Kaise kamaye
Clickbank पर व्यक्ति को सबसे पहले Account बनाना पड़ता है जिसके लिए उसे Signup करना होता है जिससे
ID Password generate होता है ID Password से व्यक्ति का Account Secure रहता है इसके बाद व्यक्ति को
Marketrplace में जाना होता है वहाँ बहुत सारे Product List होते हैं Clickbank पर लगभग आपको 24 Product
Category मिल जायेगी जैसे की -
- Health
- Sports
- Education
- Music
- Events
- Software
- Home
Promote करते वक़्त व्यक्ति को प्रोडक्ट की Gravity check करनी चाहिए जिससे यह पता चलता है की इस
Product को kitne लोग Promote कर रहे हैं उसकी Gravity 50 से 150 के बीच होनी चाहिए तभी व्यक्ति उसे
Promote करे Product को Promote करने के बहुत सारे तरीके हैं जैसे instagram, facebook, youtube, या
Google.
Clickbank par Account Kaise Banaye Step by Step
Clickbank पर Account बनाने के लिए सबसे पहले Search करें Clickbank |
यहाँ पर आपको Signup का Option दिया है उस पर Click करें Signup पर Click करने के बाद आपकी
Details माँगी जाएँगी कुछ इस तरह से
जिसमें सबसे पहले पूछा गया है आपकी Country जिसमें व्यक्ति अपनी Country select करेगा उसके बाद व्यक्ति
का First Name यानि उसका नाम और उसका Last Name यानि उसका Sirname उसके बाद Mobile number
Number से पहले छोटा सा country का option जिसमें आपको अपनी Counrty Select करनी होगी फिर व्यक्ति
को अपना Email डालना है उसके बाद Password Password डालते वक़्त याद रखें Password में दो बड़े Word
दो छोटे word दो Special character जैसे @ $ और दो number होने chahiye बिना कोई गैप (Space) दिए जैसे
NIshu@$12 यह Password आपको समझाने के लिए बनाया गया है कृपया अपना Password ही बनाए इसके
बाद आपको Continue to term and condition पर Click करके सब Accept करना है निचे दिए गए बॉक्स में
tick अपने आप आ जायेगा उसके बाद Join Clickbank पर Click करें और उसके बाद आपका Main Page
खुलेगा इस तरह से यहाँ पर आपको दो Option दिए गए हैं yes और no तो no Select करें और आपका Account
बन जाएगा |
थी वैसे ही डाले जैसे शुरू में डाली थीं और उसमें कुछ और details भी माँगी हैं जैसे की ये
promote करना चाहते हैं तो जो मैंने सेलेक्ट करा है वही करें और save करें निचे दी गयी इमेज से Details देख लें
Create account पर क्लिक करें जैसे निचे इमेज दी गयी है वैसे ही
यहाँ पर पहले ऑप्शन में Affiliate (promote Products) चुने उसके बाद नाम डालें कुछ लिंक type का image में
देख लें पर कॉपी ना करें फिर signup पर click करें उसके बाद आपका account Complete कुछ इस तरह से
download और accept करें और अपना Email confirm करें और अब ऊपर दिए गए option पर जाकर
details भरें अपनी Payment के बारें में
यहाँ Details भर दें जैसे आप पेमेंट कितने dollar पर चाहते हैं 10, 20, 100 select करें payment method कैसा
चाहते हैं check आये या account में select krein और payment frequency में हफ्ते में payment चाहते हैं तो
weekly select करें और अपनी बैंक की सारी Details भर दें और save कर दें इसके बाद Marketplace में
जाकर अपनी category सेलेक्ट करके product promote करें कुछ इस प्रकार से
करके link generate होगा जैसे निचे Image में दिया है जिसके लिए Landing Page बनाना बहुत जरुरी है
उसके बिना Link ban हो जाएगी | landing page बनाने के बाद उस पर traffic लायें और commission earn करें
Conclusion
दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको हमारी साइट rochakvidhya पर आकर हेल्प मिली होगी अगर आपको कुछ
भी दिक्कत हो तो कमेंट करके मुझे जरूर बताएं में आपकी हेल्प करूँगा Clickbank पैसा कमाने का बहुत अच्छा
तरीका है |
अपने दोस्तों को शेयर करिये जिससे उनकी भी हेल्प हो और आप भी account open करके कामना शुरू कीजिये |
















0 टिप्पणियाँ