Affiliate Marketing kya Hai in hindi (2023) || Affiliate Marketing se paise kaise kamayein hindi main (2023 )

Affiliate Marketing क्या है इससे पैसे कैसे कमाते हैं यह कैसे काम करता है ऐसे बहुत सारे सवाल आपके मन में 

आते होंगे | आज के दौर में internet के द्वारा ऑनलाइन कमाई की जा सकती है | online कमाने के तरीके जैसे 

youtube, Facebook, Instagram, Blogging, Freelancing, Affiliate Marketing इत्यादि हैं | लेकिन आज हम 

जिस विषय की बात कर रहे हैं वह है Affiliate Marketing यह तरीका सबसे अधिक कमाई का बढ़िया जरिया 

माना जाता है | आइये इसके बारे में अधिक विस्तार से जानते हैं |    

Affiliate marketing kya hai


Afiiliate Marketing kya hai | एफीलिएट मार्केटिंग क्या है 

Afiiliate Marketing एक मार्केटिंग करने का तरीका है | इस तरीके से व्यक्ति किसी भी company के Product 

को प्रमोट करता है Product sale होने पर उसे कुछ commission मिलती है | यह commissions अलग अलग 

प्रकार की होती हैं जैसे की यह 50% या 20% या 90% भी हो सकती है | यह Comission Product पर निर्भर 

करती है Products जैसे Electronics या Software या Hostings या Health Products इत्यादि | 


Affiliate Marketing se paise kaise kmaye

Affiliate Marketing Kaise kaam krti hai | एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करती है 


अगर कोई company अपने product की sale बढ़ाना चाहती है तो वह Affiliate program निकालती है जिसमें वह 

अपने product को बिकवाने वाले को sale की गयी राशि की कुछ प्रतिशत commission देती है | sale लाने के 

लिए व्यक्ति को company के products को प्रमोट करना होता है Company उस व्यक्ति को प्रमोट करने के लिए 

कोई लिंक या बैनर आदि देती है उस लिंक या बैनर को वह Blog या Website या Landing Pages के द्वारा प्रमोट 

करता है और उस पर जब visitors आकर Login या Signup करते हैं या फिर Product खरीदते हैं तो प्रमोट करने 

वाले व्यक्ति को कुछ Commission Company देती है |  

Affiliate Marketing se sambandhit  Defintions | एफीलिएट मार्केटिंग 

सम्बंधित परिभाषाएँ 


आइये जानते हैं Afiiliate Marketing से जुड़ी कुछ Defintions | 

1. Affiliates: Affiliates उन्हें कहा जाता है जो व्यक्ति किसी Company के Affiliate Program को join 

करके उनके products अपने Source के जरिए blog या Website या Landing Pages पर प्रमोट करते हैं | 

2. Affiliate Marketplace: ऐसी Companies जो अलग अलग विषय (Niche) में एफिलिएट Program आर्डर 

करती है उन्हें Affiliate Marketplace कहते है 

3.Affiliate ID: Affiliate Program को join करते वक़्त व्यक्ति को program में  sign up करना होता है जिसके 

द्वारा उसको Affiliate ID प्राप्त होती है जो sales में जानकारियां जुटाने में काम आती है इस ID की मदद से आप 

Affiliate account में Login कर सकते हैं 

4. Affiliate Links: हर Affiliates को अलग अलग Products के लिए Links Provide किये जाते हैं उन links को 

वह अपनी Website या Blog या Landing pages के जरिए प्रमोट करते है जब visitors Link पर क्लिक करते है 

तो वह product Website पर पहुंचते है जहाँ से वह product खरीद सकते हैं Links के द्वारा ही Affiliate Program 

वाले sales को track कर पाते हैं | 

5. Commission : किसी Product की sale लाने पर Affiliate को जो Commission ( पैसा ) मिलती है उसे 

Commission कहते है | यह Commission कितनी भी हो सकती है जैसे 10 से लेकर 90 प्रतिशत के बीच | 

6. Link Clocking: Affiliate links बहुत लम्बे होते है उन ऐसे links को short करने के लिए URL shortner का

 उपयोग करना पड़ता है उसे लिंक shortner कहते है |  

Affiliate Marketing se paise kaise kamaye | एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए 


Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए Affiliate Program को join करना होगा यह बिल्कुल फ्री है join 

करने के बाद product को प्रमोट करना होता है जिसे sale आये और आप commission ( पैसे ) कमा सको 

Affiliates Progammes जैसे की आप hosting प्रमोट कर सकते हो अपने blog या Website के जरिए और आप 

Electronic product प्रमोट करना चाहते हैं तो Amazon या Flipkart जैसी sites का Affiliate Program join कर 

सकते हैं और अगर आप Digital Product promote करना चाहते है तो Clickbank और Jvzoo जैसे बड़े 

Marketplace को join कर सकते हैं | 

Best Affiliate Marketing sites जिसको join karke आप पैसा कमा सकते हो 

1. Amazon 

2. Flipkart
 
3. Clickbank 

4. jvzoo
 
5. Digistore  

Amazon & Flipkart  :-अगर आप Electronics Products को प्रमोट करना चाहते है तो आप amazon और Flipkart जैसी sites 

को join कर सकते है | 

Clickbank, Jvzoo, Digistore  :- अगर आप Digital Products प्रमोट करना चाहते हैं तो Clickbank , Jvzoo, Digistore जैसे 

Marketplace के Product को प्रमोट कर सकते है | 


Product प्रमोट करने के तरीके |  Ways To Promote Product 

1. Facebook 

2. youtube 

3. Instagram 

4. Google 

1. Facebook: Facebook के जरिए Facebook pages या Facebook Groups में post करके Products को प्रमोट 

कर सकते हैं | 

2. Youtube: Youtube के जरिये हम वीडियो बनाकर link Description में लगाकर प्रमोट कर सकते हैं | 

3. Instagram : Instagram के जरिए हम page बनाकर link Bio में डालकर प्रमोट कर सकते हैं page पर पोस्ट 

कर सकते हैं |  

4. Google : Google से हम Blog या Website के जरिए Promote kr सकते हैं | 


Affiliate Marketing के अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( Frequently asked questions )


आइये Affiliate Marketing से जुड़े सवाल doubts आपके मन में रहते हैं वह जान लेते हैं  

क्या एक ही website पर Affiliate Marketing और Adsense को Use कर सकते हैं ?

जी हाँ दोनों को एक साथ एक ही Website पर apply कर सकते हैं ये earning को दो गुना बड़ा देता है | 


क्या Affiliate Marketing कोई भी कर सकता है ?

जी हाँ इसे कोई भी कर सकता है | 


क्या Affiliate Marketing के लिए website होना जरुरी है ?

जी नहीं Affiliate Marketing start करने के लिए website hona जरुरी नहीं है | 



दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि आपको मेरे article के जरिए मदद मिली होगी और अगर मन में अभी भी कोई संदेह है तो comment करके पूछ सकते हैं और अपने साथियों के साथ जरूर शेयर करें | 

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ